Kajal Aggarwal की शादी की की पहली तस्वीरें आई सामने, लगीं बेहद खूबसूरत | Boldsky

2020-10-31 22

Actress Kajal Aggarwal, who won everyone's heart from Singham film, is tied in marriage. He got married with his boyfriend Gautam Kichlu at a hotel in Mumbai. Very few people attended his wedding due to Corona. This marriage took place only in the presence of family members.Kajal and Gautam's photo of Varmala has come out. Both of them had a long discussion about this dream wedding. Now both of them have started their new journeys.

सिंघम फिल्म से सभी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू संग शादी मुंबई के होटल में शादी रचाई. कोरोना की वजह से उनकी शादी में बहुत कम लोग शामिल हुए. केवल घरवालों की मौजूदगी में ये शादी हुई.काजल और गौतम की वरमाला की फोटो सामने आ गई है. दोनों की इस ड्रीम वेडिंग की लंबे समय से चर्चा थी. अब दोनों ने अपनी नई जर्नी शुरू कर दी है.